गंगा नदी में होगी तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था, अधिकारियों ने घाट का किया निरीक्षण
बीआर दर्शन | बक्सर
छठ महापर्व को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर सहायक समाहर्ता एवं सहायक दंडाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिक्षा सिंह, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्र, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी समेत अन्य गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया। छठ महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु नगर परिषद बक्सर द्वारा कारवाई की जा रही है
प्रत्येक घाट पर सीसीटीवी कैमरा, 12 कंट्रोल रूम एवं उसमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम, नाव के माध्यम से सतत निगरानी, घाट किनारे सभी घाटों पर स्थित पेड़ पर झालर लाइट एवं वीर कुंवर सिंह सेतु पर स्ट्रिप लाइट, गंगा घाट एवं प्रमुख चौक चौराहों पर एलईडी स्क्रीन पर वीडियो क्लिप एवं लाइव स्ट्रीम, प्रत्येक घाट पर पर्याप्त मात्रा में सैंड बैग की व्यवस्था की जाएगी।
सभी घाटों पर अस्थाई एवं चिन्हित घाटों पर स्थाई चेंजिंग रूम, गंगा घाट पर एवं शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर स्वच्छता संदेश के साथ पेंटिंग एवं फ्लैक्स/बैनर लगाने का कार्य किया जा रहा है। चार जगह टू वे गेट एवं अन्य प्रमुख जगहों पर तोरण द्वार का निर्माण किया जा रहा है। सभी घाटों पर तीन लेयर की बैरिकेटिंग की जाएगी। खतरनाक घाटों पर फ्लैक्स/बैनर एवं माइकिंग के माध्यम से लोगों को सावधान किया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा एवं गंगा मां को प्रदूषण मुक्त करने हेतु वाटर डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी। प्रमुख चौक चौराहा पर सेल्फी प्वाइंट कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर द्वारा उक्त सभी बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया।