खाली ट्रक में बना रखा था तहखाना, 180 कार्टुन शराब बरामद

बीआर दर्शन | बक्सर
वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट के समीप उत्पाद पुलिस काे बड़ी सफलता हाथ लगी। उत्पाद पुलिस ने एक ट्रक काे पकड़ा। ट्रक में बने तहखाने से करीब 180 कार्टून शराब बरामद किया गया। उत्पाद पुलिस ने ट्रक चालक काे गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
उत्पाद निरीक्षक आलाेक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार काे वीर कुंवर सिंह चेकपाेस्ट के समीप शराब काे लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से आ रही एक खाली ट्रक काे राेका गया। ट्रक के बाहरी जांच में ट्रक पुरी तरह से खाली दिख रही थी। हालांकि ट्रक उपर तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। उत्पाद पुलिस ने बताया कि ट्रक के उपरी भाग में तहखाना बनाकर उसे तिरपाल से ढक दिया गया था। उत्पाद पुलिस ने ट्रक से 180 कार्टुन शराब बरामद किया गया। 180 कार्टुन में करीब 1612 लीटर शराब था। उत्पाद पुलिस ने ट्रक चालक काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के बिजनाैर का अनीस अहमद है। उत्पाद पुलिस चालक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।