कोरोना संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल, तैयारी पूरी
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन ने तैयारियों का लिया जायजा माक-ड्रील के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
बीआर दर्शन। बक्सर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते ही सरकार हरकत में आ गई है। सरकार के निर्देश पर सोमवार को सदर अस्पताल में माकड्रिल किया गया। इस दौरान कर्मियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया।
सदर अस्पताल प्रबंधन कोविड-19 के मरीजो को बेहतर सुविधा देने को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने में जुट गई। इसी कड़ी के तहत बक्सर सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल की गई। मॉक डील के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने सभी को बिंदुओं की जांच की जहां से मरीजों के पास ऑक्सीजन सुचारू रूप से पहुंचाया जा सके। प्रभारी सिविल सर्जन डा भूपेंद्र नाथ ने सदर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की जांच किया। वहीं सभी वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई टेस्टिंग की बारीकी से जाच किया। इस दौरान आक्सीजन प्लांट के कर्मियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आरके गुप्ता, डॉ अरुण कुमार, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह थे।