करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
सदर प्रखंड के कमरपुर गांव में मंगलवार सुबह करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक योगेंद्र यादव (40) पशुओं के लिए चारा काटने गए थे, तभी वे टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह योगेन्द्र पशुओं के लिए चारा लेने गया था। किसान लटक रहे तार के चपेट में आ गया। आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जिला पार्षद प्रतिनिधि रिंकू यादव ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योगेंद्र यादव की असमय मौत परिवार के लिए बड़ी क्षति है और प्रशासन को पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व आर्थिक सहायता देनी चाहिए। वहीं चौसा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज यादव भी मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कई जगहों पर बिजली के तार लंबे समय से टूटे और झूलते हुए हैं, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल कार्रवाई और सभी पुराने तारों मरम्मत कराने की मांग की है।