करंट के चपेट में आने से अधेड़ माली की मौत,
बीआर दर्शन | बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के मारुति नगर कालोनी के समीप करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक अधेड़ माली की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक छोटकी सारीमपुर के बनारसी माली फूल बेचकर अपनी जिंदगी गुजर बसर करता था। मंगलवार की सुबह वह अपने घर से औद्योगिक थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी में फुल तोड़ने गया था। इसी दौरान आंधी बारिश में तार टूटकर गिरा था। सुबह बारिश के वजह से लोग घरों में थे तभी सड़क पर गिरे तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह जब लोगो ने सड़क पर शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की जांच भी पुलिस कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।