एनएच 922 पर ट्रको की टक्कर में चालक की मौत, सहचालक जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर-पटना मुख्य सड़क (NH-922) पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में सहचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ज़ख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

औद्योगिक पुलिस ने बताया कि कतकौली लड़ाई मैदान गेट के समीप पटना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने आगे चल रही बालू से लदी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन का अगला हिस्सा तहस-नहस हो गया। केबिन में बुरी तरह फंसे चालक और सहचालक को स्थानीय लोगों तथा पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक मध्यप्रदेश निवासी छावा लाल भेल का पुत्र जगदीश भेल है। गंभीर रूप से जख्मी सहचालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना में शामिल दोनों ट्रकों को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।



