ईद और परशुराम जयंती को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर में निकला फ्लैग मार्च
जिला मुख्यालय समेत सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बीआर दर्शन | बक्सर
ईद पर्व और परशुराम जयंती को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत सभी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला। फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस ने अपील किया कि पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाए। अगर कहीं कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें।
शहर में फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा और एसडीपीओ गोरख राम कर रहे थे। फ्लैग मार्च वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू होकर ज्योति चौक, कोइरपुरवा, खलासी मोहल्ला, सोहनी पट्टी, हनुमान फाटक, ठठेरी बाजार, पीपी रोड होते हुए नगर थाना आ कर समाप्त हो गया। एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि ईद पर्व और परशुराम जयंती को शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न करने को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी के तहत शहर में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगो को जागरूक किया है। फ्लैग मार्च में सदर नगर अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार और टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और अन्य पुलिस पदाधिकारी थे। वहीं जिला के सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने -अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।