ई-मालखाना साफ्टवेयर का हुआ शुभारंभ, ऑनलाईन हुए पांच थाना

बीआर दर्शन | बक्सर
जिले की पुलिसिंग को और अधिक पारदर्शी व तकनीकी युक्त बनाने के उद्देश्य से ई-मालखाना सॉफ्टवेयर का शुभारंभ साेमवार काे एसपी शुभम आर्य ने किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अब थानों के मालखाने में रखी हर वस्तु का पूरा ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान एसपी ने बताया कि पहले चरण में जिले के इटाढ़ी, धनसोई, बासुदेवा, तिलकराय के हाता और बगेन थाना को इस सुविधा से जोड़ा गया है। शेष थानों को भी आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से इस प्रणाली में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब नए थानाध्यक्षों को मालखाना चार्ज लेने में जो समस्याएं आती थीं, उनका समाधान हो जाएगा। क्योंकि ई-मालखाना सॉफ्टवेयर में पहले से ही सभी वस्तुओं का विवरण दर्ज रहेगा। कई बार मालखाना का प्रभार लेने और देने में काफी परेशानी हाेती है। मालखाना के प्रभार लेने-देनें में कई बार बगैर किसी कमी के पुलिसकर्मी नप जाते है। इससे मालखाना प्रबंधन में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। एसपी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बक्सर जिले के सभी थानों को पूरी तरह से डिजिटल मालखाना प्रबंधन से जोड़ दिया जाएगा।