आरपीएफ ने चलाया जांच अभियान, 25 हजार का वसूला जुर्माना
बीआर दर्शन। बक्सर
रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आरा के निर्देशन में बुधवार को बक्सर आरपीएफ ने स्थानीय स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। आरपीएफ द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 73 लोगो को विभिन्न धाराओं के तहत पकड़ा। पकड़े गए लोगों से आरपीएफ ने करीब 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे, दिव्यांग के लिए आरक्षित डिब्बे, अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में घूमने , एसी कोच में बिना उचित टिकट यात्रा करने , नो पार्किंग एरिया में पार्किंग के अपराध में पकड़ा गया। इस अभियान में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सऊनि सुनील कुमार , आरक्षी राहुल यादव, प्रधान आरक्षी अनिल सिंह थे। इस अभियान के दौरान फाइन के रूप में 25900 वसूला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने आम जनता से अपील करती है की महिलाओं और दिव्यांग के लिए आरक्षित डिब्बे में यात्रा नहीं करे, इससे महिलाओं और दिव्यांगों को परेशानी होती है। उन्होंने ने बताया कि इस तरह की जांच लगातार चलता रहेगा।