आरपीएफ ने 49 कछुओं को किया बरामद, वन्य विभाग को सौंपा
बीआर दर्शन | बक्सर
आरपीएफ द्वारा सोमवार को फरक्का एक्सप्रेस से कछुओं को बरामद किया गया। हालांकि ट्रेन खुल जाने के कारण आरपीएफ तस्करों को नहीं पकड़ पाई। आरपीएफ ने बरामद कछुओं की कीमत लाखों रुपये आंकी है। बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक उमेश राय, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, आरक्षी करण सिंह एवं अन्य सदस्यों की विशेष टीम के द्वारा विभिन्न ट्रेनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में गाड़ी फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से संदिग्ध हालत में दो पिट्ठू बैग बरामद किए गए। तलाशी ली गई तो उसमें दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किया गया।अल्प समय का ठहराव होने के कारण ट्रेन खुल गई और तस्कर पकड़ में नहीं आ सके। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बैग में 49 कछुआ थे। सभी कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। वहीं कछुआ तस्करी करने वाले की तलाश की जा रही है।