अहिरौली मोड़ पर डाक-पार्सल वैन से बरामद हुई 10 लाख की शराब
बीआर दर्शन | बक्सर
उत्पाद पुलिस ने रविवार की सुबह अहिराैली के समीप से डाक-पार्सल लिखी हुई वैन से 10 लाख रुपए की शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब काे जब्त कर चालक काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि शराब काे लेकर गंगा पुल पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से एक डाक – पार्सल लिखी वैन गुजर रही थी। वाहन काे शक के आधार पर रुकवाया गया। लेकिन चालक ने वाहन नहीं राेका। उत्पाद पुलिस ने पीछा कर वैन काे अहिराैली के समीप से पकड़ लिया। उत्पाद पुलिस ने जांच किया ताे वैन से करीब 966 लीटर विभिन्न ब्रांड का शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने वैन चालक काे गिरफ्तार कर लिया। वैन चालक यूपी के बलिया के नरही गांव का रहने वाला माे. इरफान है। उत्पाद पुलिस ने वैन चालक से पूछताछ के आधार पर शराब नेटवर्क काे खंगाला जा रहा है। उत्पाद पुलिस ने शराब जब्त कर वैन चालक काे जेल भेज दिया।