अहिराैली में आपस में भींड़े मैट्रिक के परीक्षार्थी, पहुंची पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दाैरान साेमवार काे अहिराैली में बने परीक्षा केन्द्र रणभूमि में तब्दील हाे गया। छात्राें का दाे गुट आपस में भींड़ गए। दाेनाें तरफ से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस काे देख झगड़ा कर रहे सभी छात्र फरार हाे गए।
सोमवार को सामाजिक विज्ञान का पेपर देने जिले के सुदूर इलाको से भारी संख्या में परीक्षार्थी जिला मुख्यालय में बनाएं गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे। साेमवार काे दोपहर में औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली स्थित परीक्षा केंद्र के पास किसी बात काे लेकर छात्राें का दाे गुट आमने-सामने हाे गया। फोरलेन सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। असामाजिक तत्वों के द्वारा लाठी,डंडे व बेल्ट से जमकर एक दूसरे पर वार किया गया। मारपीट में दोनाें गुटों के कई परीक्षार्थी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर डायल 112 की टीम के साथ- साथ औद्योगिक थाना पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। पुलिस को देख परीक्षार्थियों के दोनों गुट फरार हाे गए। औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है,घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान करने की कोशिश हो रही है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष के द्वारा काेई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।