अस्पताल कर्मी के साथ किया गाली – गलौज और मारपीट, एफआईआर दर्ज

बीआर दर्शन | बक्सर
सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम के साथ एक युवक ने मारपीट कर दिया। मारपीट के दाैरान सरकारी फाईलाें काे फाड़ने का प्रयास किया। मारपीट के बाद आराेपित अस्पताल से भाग निकला। मामले काे लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने युवक के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार काे इमर्जेंसी में ग्रेड वन स्टाॅप प्रभात कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। करीब डेढ़ बजे मल्लहचकिया के रहने वाला युवक चंदेश्वर कुमार माैके पर पहुंच गया। युवक पर्ची कटाने काे लेकर जीएनएम से बकझक करने लगा। मना करने पर युवक कर्मी के साथ गाली-गलाैज करते हुए मारपीट करने लगा। हालांकि जबतक अन्य कर्मी माैके पर पहुंचते आराेपित युवक फरार हाे गया। घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ संजय कुमार सिंह ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है।





