अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, दुसरा जख्मी
नावानगर थाना क्षेत्र के दसियांव- चनवथ मार्ग पर हुई घटना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
बीआर दर्शन। बक्सर
नावानगर थाना क्षेत्र के दसियांव-चनवथ मार्ग पर बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी मुन्ना पासवान अपने गांव के एक साथी के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी उनके पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही मुन्ना की मौत हो गई। दूसरे जख्मी की स्थित भी नाजुक बनी हुई है। नावानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। मृतक जीवकोपार्जन करने के लिए मजदूरी का काम करता था। मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मुवावजा दिलाने की बात कही।