राहगीरों से छिनतई करने वाले अंतरजिला गिरोह के पांच गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
राहगीरों से रात में छिनतई करने वाले अंतर जिला गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा, एक बाइक, चार मोबाइल, एक वीडियोग्राफी कैमरा और राहगीरों से छिने करीब 1200 रुपए बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 17 मई की रात करीब एक बजे बासुदवा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में मनु तिवारी के घर आयोजित तिलक समारोह में वीडियोग्राफी कर चौगाईं के विवेक कुमार घर लौट रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर वीडियोग्राफी कैमरा और सात सौ रुपए लूट लिए। युवक ने घटना की सूचना मुरार थाना और मनु तिवारी को दी। इधर अपराधियों ने कई और राहगीरों को अपना शिकार बनाया। एक रात में छिनतई की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने टोली बनाकर अपराधियों के खोज में जुट गए। ग्रामीणों ने चार अपराधियों को पकड़ बासुदेवा थाना को सौंप दिया। अपराधियों के मुताबिक दो फरार हो गए थे जिनमें से एक को पुलिस ने पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि उक्त मामले में नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव के दुर्गादत्त सिंह उर्फ संतोष सिंह के पुत्र अनिश कुमार उर्फ राज, रोहतास जिला के सुर्यपुरा थाना क्षेत्र के अमरिता गांव के रामजी सिंह के पुत्र रवि कुमार, गोशलडीह गांव के धनजी सिंह के पुत्र अंजित सहारा, दावथ थाना क्षेत्र के उसरी गांव के अरुण शर्मा के पुत्र दीपु कुमार और भोजपुर जिला के अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के कटरिया गांव के लक्ष्मण यादव के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटा गया वीडियोग्राफी कैमरा, एक देसी कट्टा, एक खोखा, एक बाइक, चार मोबाइल और लूट के 1200 रुपए बरामद किया गया। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में डुमरांव एसडीपीओ के साथ अंचल पुलिस निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार, वासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती, अभिषेक पाण्डेय, धीरज कुमार के साथ पुलिस बल के जवान थे।