राजपुर में खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, इलाज के दौरान युवक की मौत

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर – कोचस मुख्य मार्ग पर भलुहा चर्च के समीप खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के क्रम में मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बंशीधर सिंह का पुत्र विकास कुमार सोमवार की देर शाम वह किसी काम से जा रहा था। अंधेरा होने पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि वह कर गिर पड़ा। जिसे देख आसपास के लोगों ने इसे तत्काल राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बाद खड़ी ट्रक को जब्त कर लिया गया है।