शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला, तीन गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची कोरानसराय पुलिस पर मठिला गांव में हमला हो गया। पुलिस पर कथित शराब तस्करों ने ईंट पत्थर से हमला किया। पत्थरबाजी में पुलिसकर्मियों को चोट भी आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने महिलाएं समेत 22 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मठिला गांव निवासी वीर बहादूर यादव अपने घर में शराब की खेप मंगवाया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपित गालिया देने लगे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि आपके घर में शराब होने की सूचना पर हमलोग छापेमारी करने आए है तथा आप पुलिस टीम को जांच करने दें। वीर बहादूर तथा उसके परिवार वालों ने अचानक पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमला होते ही पुलिस टीम पीछे लौट गई। इस दौरान थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोट भी लगी, जबकि एक चौकीदार हरेराम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान आरोपितों ने कोरानसराय थाने में पदस्थापित पीएसआई राहुल कुमार व मठिला गांव के चौकीदार सोनू पासवान को जातिसूचक शब्द भी कहे।
महिलाओं समेत 22 को हुए नामजद, तीन गिरफ्तार
इस घटना के बाद स्थानीय चौकीदार के शिनाख्त करने पर वीर बहादूर यादव, मेधू यादव व तेज बहादूर यादव तीनों पिता केदार यादव, भुअर यादव उर्फ मंजी यादव व धनजी यादव पिता स्व. जयकिशुन यादव, बड़क यादव व कमलेश यादव पिता किशुन यादव, रिशु यादव व मदन यादव पिता स्व. पूर्णमासी यादव, रमेश यादव व भूटानी यादव उर्फ राजेश यादव पिता मदन यादव तथा इनकी पत्नियों के खिलाफ नामजद एफआईआ दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेज बहादूर यादव, रमेश यादव व मेधु यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कोरान सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।