तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आए बाइक सवार दंपत्ति, महिला की माैत

बीआर दर्शन | बक्सर
चौसा-मोहनिया पथ पर शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना में उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ज़ख्मी का इलाज अस्पताल में कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के बारुपुर गांव के सुनील कुमार राजभर अपनी पत्नी सरिता देवी (24 वर्ष) की परीक्षा दिलाने जिला मुख्यालय लेकर आए थे। परीक्षा दिलाने के बाद बाइक से लेकर गांव जा रहे थे। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव के समीप पीछे से आ रही हाइवे ने टक्कर मार दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरिता देवी सड़क पर गिरकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, सुनील कुमार सड़क किनारे गिर पड़े, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत चौसा सीएचसी पहुंचाया।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक बनारपुर के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।
परिजनों ने बताया कि सरिता की शादी तीन वर्ष पूर्व सुनील से हुई थी। दोनों का एक वर्ष का बेटा भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।