समाजसेवा की आड़ में ब्लैकमेलिंग का धंधा करने वाला गिरफ्तार, गया जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
समाजसेवा कर जिले में अलग पहचान बनाने वाला युवक ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार हाे गया। समाजसेवी के साथ एक अन्य युवक गिरफ्तार हाे गया। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान गिट्टु तिवारी उर्फ अरविंद तिवारी और संजय उपाध्याय के रुप में हुई। पुलिस ने आराेपिताें से पूछताछ के बाद काेर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया। घटना के बाद पुरे जिले में चर्चा आम हाे गया। घटना में शामिल अन्य सदस्याें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के आफताब आलम उर्फ जानू की शिकायत के मुताबिक, उसके भगिना और उसकी मंगेतर का कुछ निजी तस्वीरें फर्जी फेसबुक आईडी से वायरल की गईं। इसके बाद आरोपियाें के द्वारा उससे 90 हजार रुपये की मांग करने लगे। सौदेबाजी के बाद 28 हजार रुपये देने पर फाेटाे डिलीट करने का मामला तय हुआ।
आफताब से आरोपी ने पहले एक खाता में 100 रुपये ट्रांसफर करवाए, ताकि यकीन हो जाए कि वह पैसे देने को तैयार है। शेष रकम लेने जैसे ही आरोपित मुनीम चाैक के पास पहुंचे, पहले से तैयार मोहल्ले के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में एक युवती को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसने निजी तस्वीरें जुटाकर फर्जी अकाउंट से वायरल किया। पुलिस सूत्राें की मानें ताे युवती भी बक्सर की ही रहने वाली है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों पर साइबर अपराध और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।