युवती के उपर से गुजर गई मालगाड़ी, लोगों ने कहा- ‘जाको राखे साईंयां मार सके न कोय’

बीआर दर्शन | बक्सर
‘जाको राखे साईंयां मार सके न कोय’ यह कहावत मंगलवार को डुमरांव में चरितार्थ हो गई। एक युवती मालगाड़ी के नीचे से सुरक्षित निकल गई। लोगों ने भगवान की कृपा बताया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद था और मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी। तभी एक युवती हड़बड़ाहट में ट्रैक पार करने लगी। युवती सामने से आती मालगाड़ी को देखकर वह समझ नहीं पाई कि क्या करे और घबराहट में सीधे ट्रैक के बीचोंबीच लेट गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालगाड़ी काफी लंबी थी और पूरी ट्रेन युवती के ऊपर से गुजर गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसे एक खरोंच तक नहीं आई। जैसे ही गाड़ी गुजर गई, युवती खुद उठ खड़ी हुई और बिना किसी डर या घबराहट के वहां से निकल गई। यह दृश्य देख कुछ पल के लिए सबकी सांसें थम गई थीं, लेकिन जब युवती सकुशल खड़ी हो गई तो लोग राहत की सांस लेते हुए बोले—”जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय।”
इस दृश्य का एक वीडियो भी मौके पर मौजूद एक युवक ने बना लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती की पहचान नहीं हो सकी है।