24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के स्टेशन राेड में बुधवार की शाम हुए जमीन काराेबारी के हत्याकांड में मृतक की पत्नी पूनम देवी ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद एसपी शुभम आर्य के द्वारा गठित सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व वाली टीम घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के घर पहुंच परिजनाें से पूछताछ कर घटना के कारणाें के जानने का प्रयास किया। जमीन काराेबारी की हत्या जमीन मामले में लेनदेन समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुआ गांव के ह्दय नारायण सिंह बक्सर मुसाफिरगंज माेहल्ले में रहते थे। वे जमीन की खरीद-बिक्री का कार्य करते थे। बुधवार काे घर से निकले। कमलदह पाेखरा के पास स्थित एक दूकान के पास रुके। उसी समय एक युवक उनके पास पहुंचा और ताबड़ताेड़ गाेली मार दी। ह्दय की माैत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हाे गई थी। बताया जा रहा है कि जमीन खरीद-बिक्री में लाखाे रुपये फंसे हुए थे।
घटना के बाद गुरुवार काे मृतक की पत्नी पूनम देवी ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस परिजनाें से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस परिजनाें के साथ माेहल्लेवासियाें से भी पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि पुलिस काे मामले में अभी तक काेई सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना काे अंजाम देने के तरीके के बाद शहरवासियाें के बीच चर्चा था कि हत्या की घटना काे सुपारी किलर के द्वारा ताे अंजाम नहीं दिया गया है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी खुलकर बाेलने से परहेज कर रही है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का उदभेदन कर अपराधियाें काे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।