कंचन नदी में पुल से गिरा युवक, मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
बीआर दर्शन | बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गेरुआबांध गांव के समीप कंचन नदी पर बने पुल से रविवार की शाम बाइक सवार युवक नदी में गिर गया। युवक की पुल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गेरुआबांध गांव के वकील राम रविवार की शाम बाइक से उनवास बाजार से गांव लौट रहा था। कंचन नदी के पुल पर एक अन्य वाहन को साइड देने के दौरान बाइक समेत नदी में गिर गया। जबतक ग्रामीण युवक को पानी से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है, और रेलिंग न होने के कारण दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुल की रेलिंग वर्षों पहले टूट चुकी थी, लेकिन इसे ठीक करने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण पुल पर हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि कंचन नदी के पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।