CRIME

24 घंटे के अंदर अपह्त युवक बरामद, पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार, छह लाख की मांगी थी फिराैती

 

भास्कर न्यूज | बक्सर

इटाढ़ी थाना क्षेत्र से अपह्त युवक काे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। पुलिस ने अपह्त युवक के बरामदगी के साथ पांच अपहरणकर्ताओं काे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपहर्ताओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

एसपी शुभम आर्य से मिली जानकारी के मुताबिक 21 नवंबर काे इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनाेहरपुर गांव के शशिभूषण उपाध्याय के पुत्र शुभम कुमार उर्फ लक्की के गायब हाेने की सूचना पुलिस काे मिली। गायब हाेने की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच अपह्त युवक के मां बेबी देवी के माेबाइल पर छह लाख रुपए की फिराैती मांगी गई। पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस काे दी। फिराैती की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हाे गई। घटना की गंभीरता काे देखते हुए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अपहरण की घटना की जांच शुरु कर दी। जांच में पता चला कि अपहर्ताओं ने युवक काे यूपी के दिलदारनगर से अपह्त कर लिया। अपहर्ताओं ने उसे ट्रेन के शाैचालय में बंद कर आरा लेकर चले गए। अपहर्ताओं ने ट्रेन काे चेनपुलिंग कर अपह्त युवक काे ट्रेन से उतार झाड़ियाें में छुपा दिया। रात हाेने पर अपराधियाें ने उसे एक घर में ले जाकर बंद कर दिया। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए पांच अपहर्ताओं काे गिरफ्तार कर लिया।

छह लाख से पचास हजार तक पहुंची मांग:

एसपी ने बताया कि अपहर्ताओं ने पहले छह लाख रुपए की मांग अपह्त युवक के मां से की। छह लाख देने में असर्थता जताने पर अपहर्ताओं ने 50 हजार रुपए तक देने पर युवक काे छाेड़ने की बात कही। पुलिस मामले में जांच करते हुए सभी अपहरणकर्ताओं काे आरा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपहर्ता आरा जिला के वशिष्टपुरी के रामाधार सिंह के पुत्र रमेश कुमार भाट, जमीरा के रघुबर पासवान के पुत्र ऋतु पासवान, हरेन्द्र राय के पुत्र विकाश कुमार, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कहेन गांव के रुपेश सिंह के पुत्र टुनु कुमार सिंह और दुल्हिनगंज गांव के कमलेश राम के पुत्र अमन राज काे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके पास से पांच माेबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ के इटाढ़ी थानाध्यक्ष साेनु कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी के साथ पुलिस बल के जवान थे। गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिस टीम के इनाम के लिए एसपी ने अनुमाेदन करने की बात कही।

शराब पकड़वाने के शक पर युवक का किया था अपहरण:

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अाराेपी शराब के धंधे से जुड़े हुए है। शराब के मामले में जेल जा चुके है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं ने पुलिस काे बताया कि शुभम के द्वारा शराब की खेप काे कई बार पकड़ावाया गया था। जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ था। नुकसान की भरपाई करने की नीयत से युवक को अपहृत कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button