बेटे काे बंधक बनाने की बात कह साइबर अपराधियाें ने शिक्षक से ठगे 90 हजार
बीआर दर्शन | बक्सर
साइबर अपराधी नित निये तरीकाें से लाेगाें के साथ ठगी की वारदात काे अंजाम दे रहे है। साइबर अपराधियाें ने एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य काे उनके बेटे काे बंधक बनाने की बात कह 90 हजार रुपए की ठगी कर लिए। हालांकि ठग का अहसास हाेते ही प्रधानाचार्य ने सरकार के टाॅल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से करीब 78 हजार रुपए हाेल्ड करा दिए। वहीं 12 हजार रुपए ठगाें के हाथ लग गए। मामले काे लेकर पीड़ित प्रधानाचार्य ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर जिला के कनुवान गांव के पारसनाथ राय शहर के एक निजी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। 7 नवंबर काे उनके माेबाइल पर वाॅट्सअप काॅल के माध्यम से फाेन आया कि उनका बड़े पुत्र काे कुछ लाेगाें ने गलत इरादे से पकड़ रखा है। उनके बंधन से मुक्त कराने के नाम पर पैसाें की मांग की गई। शिक्षक घबराकर स्कूल के बगल में स्थित एक साइबर कैफे संचालक के माध्यम से तीन बार में 12 हजार, 50 हजार और 28 हजार रुपए अलग-अलग खाता में मंगाया गया। कुछ देर के बाद शिक्षक काे ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्हाेंने तत्काल साइबर ठगी की सूचना सरकार द्वारा जारी टाॅल फ्री नंबर 1930 पर दिया। इसके बाद साइबर थाना में सूचना दिया गया। साइबर थाना के माध्यम से 78 हजार रुपए काे हाेल्ड करा दिया गया वहीं 12 हजार रुपए हाेल्ड नहीं हाे सका। साइबर थाना के निर्देश पर पीड़ित शिक्षक ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।