पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, पारदर्शिता पर खड़े किए सवाल
बीआर दर्शन | बक्सर
चौसा प्रखंड के रामपुर कला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जयनारायण राय ने नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने प्रशासन पर उदासीनता और पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगा कर चुनावी मैदान से अपने किनारे कर लिया। उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन ने वर्तमान अध्यक्ष के आवास के पास बने मतदान केंद्र को नियमानुसार दूसरी जगह नहीं हटाया, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
जयनारायण राय ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अध्यक्ष के निजी भवन से 200 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाया जाना चाहिए। जबकि रामपुर कला पंचायत के पैक्स चुनाव में इस नियम का अनदेखी की गई है। इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को की गई थी। इसके साथ ही नियमावली का हवाला देते हुए मतदान केंद्र बदलने की मांग की गई। बावजूद इसके, प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नाराज होकर अपना नामांकन वापस ले लिया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह की शिकायत मिली थी। जांच कर रिपोर्ट भेज दी गई है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा।