विदेश भेजने के नाम पर ठग लिए एक लाख 39 हजार रुपए, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
विदेश भेजने के नाम पर यूपी के एक युवक ने बक्सर के युवक से करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर के मल्लाह टाेली के रहने कृष्णा चाैधरी का संपर्क यूपी के बलिया जिला के नरही थाना क्षेत्र के कालीघाट के रहने वाले मुन्ना चाैधरी से हुई। मुन्ना चाैधरी ने कृष्णा काे विदेश भेजने का लालच दिया। कृष्णा विदेश जाकर काम करने के लिए तैयार हाे गया। कृष्णा ने विदेश जाने के लिए मुन्ना काे दाे बार में एक लाख 39 हजार रुपए दिया। इसके बाद आराेपित ने उसे 18 नवंबर 2023 काे आबुधाबी का टिकट और वीजा का छायाप्रति देते हुए दिल्ली भेज दिया। उसने पीड़ित से कहा कि दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में छायाप्रति दिखाने पर वीजा और टिकट का मुल प्रति मिल जाएगा। युवक घर से 8 दिसम्बर काे दिल्ली के लिए निकल गया। युवक दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंच वीजा का मुल प्रति मांगा ताे उससे वहां भी 25 हजार रुपए की मांग की गई। युवक के पास पैसा नहीं हाेने पर दिल्ली से लाैट आया। घर आने पर उसने मुन्ना से अपना पैसा मांगना शुरु कर दिया। पैसा नहीं मिलने पर कृष्णा की पत्नी बबीता देवी ने आराेपित के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता का कहना है कि विदेश जाने के चक्कर में उसका दाे लाख रुपए का क्षति हुआ है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आराेपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।