24 घंटे से गायब युवक का संदिग्ध परिस्थिति में सड़क किनारे मिला शव
बीआर दर्शन | बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के विश्वामित्र होटल के समीप एक युवक का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद किया गया। वह शनिवार की दोपहर से ही अपने घर से गायब थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे इसी बीच रविवार को यह सूचना मिली कि उनका शव राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी भिखारी वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र विक्की वर्मा के रूप में हुई है। रविवार की सुबह विश्वमित्र हाेटल के समीप स्थानीय लाेगाें ने सड़क किनारे युवक का शव देखा। स्थानीय लाेगाें की सूचना पर औद्याैगिक थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी थी। परिजनाें की मानें ताे युवक शनिवार से ही घर से गायब था। परिजनाें ने युवक की काफी खाेजबीन भी की थी। रात हाेने के कारण परिजनाें ने खाेजबीन बंद कर दी। रविवार की सुबह युवक का शव सड़क किनारे मिला। शव मिलने के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई है। शव को परिजनों के हवाले करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।