नाबालिग के साथ फरार शादीशुदा युवक गिरफ्तार, गया जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
नाबालिग काे शादी का झांसा देकर भगाने वाले आराेपी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं किशाेरी काे काेर्ट के आदेश पर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी की पूर्व में दो शादी हो चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक काेरानसराय थाना क्षेत्र के एक गांव के गुप्तेश्वर उर्फ टुना सिंह गांव में ही किराना की दुकान चलाता था। टुना पिछले दिनों गांव के ही एक किशाेरी काे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर फरार हाे गया। किशाेरी के परिजनाें के द्वारा खाेजबीन के बाद नहीं मिलने पर काेरान सराय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आराेपी काे गुरुवार काे आरा जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आराेपी किशाेरी काे लेकर जगदीशपुर अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आराेपी काे जेल भेज दिया। बताया जाता है कि आराेपी ने पूर्व से दाे शादी कर रखी है। एक पत्नी किसी विवाद के कारण घर छाेड़ चुकी है। काेरान सराय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आराेपी काे काेर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़िता काे मेडिकल जांच के बाद काेर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।