कोरान सराय में महिला से दिनदहाड़े छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
कोरान सराय थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक महिला से छिनतई की घटना सामने आई। बाइक सवार अपराधियों ने पचास हजार रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने घटना को लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव के जगन्नाथ चौधरी की पत्नी राधिका देवी शनिवार को कोरानसराय बैंक में रूपया निकालने गई थी। वह 50 हजार रूपए निकाल उसे अपने झोले में रख टेम्पो से कोपवां मोड़ पहुंची। यहां टेम्पो से उतर कर पैदल ही अमसारी जाने के लिए डुमरांव बिक्रमगंज पथ से अमसारी रोड में पहुंची। अभी वह मात्र कुछ आगे ही गई थी कि सामने से बाइक सवार दो उचक्कों ने तेजी से उसके हाथ से रूपयों से भरा झोला झपट लिया। महिला कुछ समझती तथा मदद की गुहार लगाती तबतक दोनों फरार हो चुके थे। महिला ने कोरान सराय थाना में एफआईआर दर्ज कराई। कोरान सराय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उचक्कों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उचक्कों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला से मिली जानकारी के आधार पर उचक्कों को चिंहित कर लिया गया है।