इंस्टाग्राम पर युवती के प्रेम में फंसे जहानाबाद के युवक का बक्सर में मिला कंकाल, परिजनो ने जताई हत्या की आशंका
बीआर दर्शन | बक्सर
इंस्टाग्राम पर युवती के प्रेम में पड़े जहानाबाद के युवक का कंकाल चौसा कर्मनाशा रेलवे पुल के पास मिला। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने कंकाल काे अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंकाल की पहचान जहानाबाद के रहने वाले राहुल कुमार उर्फ अंकित के रुप में हुई। युवक की पहचान कंकाल के पास से मिले घड़ी, मोबाइल, लॉकेट, कपड़े से हुई। पुलिस की फाॅरेंसिक टीम माैके पर पहुंच जांच की। परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई है।
मृत युवक जहानाबाद जिला के कलपा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ अंकित 25 वर्ष है। युवक परिजनो को 6 अक्बटूर को पटना जाने की बात कह घर से निकला था। वहीं युवक ने अपने दाेस्त गोलू से बताया था कि वह मुगलसराय किसी लड़की से मिलने जा रहा है। 7 अक्टुबर को अपने दोस्त गोलू फोन कर बताया था कि उससे मिलकर वापस ट्रेन पकड़ कर आ रहा हूं। यह भी बताया था की थोड़ी शराब भी पी रखी है।ट्रेन में बैठने के बाद भी बात हो रही रही थी लेकिन कुछ देर बाद दोस्त द्वारा उसके साथ झगड़े की बात कही जा रही है। उधर से राहुल बोला की फंस गया यार, उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। दोस्त द्वारा बताया गया की इंस्टाग्राम से लड़की से प्यार हुआ था। जिससे मिलने मुगलसराय जाया करता था।
चचेरा भाई कौशल कुमार ने बताया की घर से दोस्तो से मिलने के लिए जाता था तो एक दो दिन वैसे भी गायब रहता था। 7 अक्टुबर को दोस्त से बात होने के बाद भी जब दो दिन तक घर नहीं लौटा तो जहानाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज करा हमलोग खुद ढूंढने लगे। बताया की पटना से मुगलसराय के बीच में कोई ऐसा स्टेशन और हाल्ट नही है जहां इसको नही ढूंढे है। आज 11 वें दिन चौसा कर्मनाशा रेलवे पुल के समीप ढूंढने के दौरान कंकाल उसका दिखाई दिया। जिसकी पहचान कंकाल में लिपटे उसके कपड़े और पास में पड़े मोबाइल, घड़ी, लॉकेट आदि हुई है।जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया है। चचेरा भाई ने कहा की उसकी हत्या किसी ने किया है। ट्रेन में मारपीट के फेंक दिया है या चलती ट्रेन से किसी ने धक्का दे दिया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की पुलिस सूचना पर पहुंची हुई है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।