दशहरा मेला घूमने जा रही बच्ची की सड़क दुघर्टना में मौत, पसरा मातम
बीआर दर्शन | बक्सर
मौसी के साथ दशहरा मेला देखने निकली सात वर्षीय बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सिकरौल थाना क्षेत्र के गड़हिंया गांव के स्व. झुलन सिंह की पत्नी फुलकुमारी भोजपुर जिला के अगियांव थाना क्षेत्र स्थित वीरपुरा अपने मायके में रहती थी। शनिवार को उनकी पुत्री सपना कुमारी सात वर्ष अपनी मौसी के साथ दशहरा मेला घूमने कड़सर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करते समय वाहन के चपेट में आ गई। बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोनवर्षा ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मृतक बच्ची के पिता की मौत भी सड़क दुघर्टना में हुई थी। पिता के मौत के बाद घरेलू कलह के कारण मां के साथ ननिहाल में रहती थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।