कार्रवाई: पशु वाहन से पैसा वसूलने वाली पुलिस टीम निलंबित, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र में गश्ती टीम पर मवेशी लदे वाहनों से अवैध वसूली मामले में एसपी शुभम आर्य ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने तत्काल गश्ती दल में शामिल महिला एसआई समेत अन्य पुलिस कर्मियाें काे निलंबित कर दिया। वहीं एसपी के आदेश पर सभी आराेपिताें के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि शुक्रवार को ठोरा पुल के पास गश्ती टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पुलिस की गश्ती गाड़ी को मवेशी लदी हुई गाड़ी को रोकते हुए और पैसे लेते हुए देखा गया। वीडियाे संज्ञान में आते ही एसडीपीओ धीरज कुमार ने वीडियाे की सत्यता की जांच की। जांच के बाद वीडियाे काे सही पाते हुए उन्हाेंने गश्ती दल के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा एसपी से की। एसपी ने मामले की गंभीरता काे देखते हुए टाउन थाना में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी, हाेमगार्ड के जवान राज कुमार यादव और रामदुलार सिंह समेत चालक के विरुद्ध टाउन थाना में एफआईआर के निर्देश दे दिए। वहीं उन्हाेंने महिला दाराेगा और पुलिस के अन्य कर्मियाें काे तत्काल निलंबित कर दिया। एसपी के कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।