गोला घाट स्थित श्री श्री 1008 श्री राणी सती मंदिर में दो दिवसीय उत्सव का हुआ आगाज
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के गोला घाट स्थित मां राणी सती दादी का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का भव्य आगाज रविवार को श्री श्री 1008 श्री राणी सती मंदिर में हुआ। यह उत्सव शहर के मारवाड़ी समाज के द्वारा मनाया जाता है। मां राणी सती दादी का दरबार की भव्य सजावट की गई थी। श्री राणी सती मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सर्राफ ने बताया कि दादी मां के दरबार को सजाने के लिए लिए पुणे, बेंगलूरु और कोलकाता से फूल मंगाया गया है। फूल माला से मंदिर की सजावट की स्थानीय रवि मालाकार ने की है। शाम होते ही पूरा मंदिर रंगीन रोशनी से नहाया हुआ था। वहीं मंदिर के पहुंच पथ के दोनों तरफ लाइटिंग की गई थी। पहुंच पथ के दोनों तरफ प्रसाद, पूजा सामग्री व खिलौनों की दुकानें सजी थी।
शाम 5 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे। करीब 6 बजे मां राणी सती दादी का पट खुलते ही दादी जी की जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी श्रद्धालुओं ने मंगल पाठ और भजन कीर्तन शुरू कर दिये। मंदिर के पुजारी पतरा बाबा ने विधि-विधान के साथ पूजन और हवन कराया। वहीं संध्या सात बजे ज्योति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात के 11 बजे दादी जी को छप्पन भोग लगाया गया। उसके बाद मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
संध्या सात बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में हुआ। स्थानीय कलाकार गुड्डु पाठक, पटना की रीमा सिंह व मिर्जापुर की रंजना कनौजिया ने भजन गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। भजन में लोग इतने डूब गये की कलाकारों के सुर में सुर मिलाते हुए ताली बजाकर झूमने लगे। उत्सव को सफल बनाने में पूजा समिति के सचिव राजेश केजरीवाल, कोषाध्यक्ष सुमित मानसिंहका, सक्रिय सदस्य आदित्य केजरीवाल, अनिल मानसिंहका, विवेक लोहिया, सुदीप खेतान, अमृता मानसिंहका, मनोज अग्रवाल, शिवजी खेमका, पंकज मानसिंहका, राजेश गोयल, दीपक अग्रवाल, राजू सर्राफ आदि का सराहनीय सहयोग रहा।