सोहनी करने गए किसान की आहर में डूबने से मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
बीआर दर्शन | बक्सर
सिकरौल थाना क्षेत्र के राजनडीहरी गांव के समीप आहर में डूबने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। किसान खेत में सोहनी करने गया था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बसांव कला गांव के भरत सिंह अपने परिजनों के साथ राजनडीहरी गांव के आहर के उस पार खेत में धान की सोहनी करने गए थे। खेत से परिवार के अन्य सदस्यों को घर भेज दिया और अपने वहां से दूसरे खेत पर चले गए।खेत से घर लौटने के क्रम में आहर पार करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों के घर पहुंचने के बाद वृद्ध किसान जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तब परिजनो द्वारा खोजबीन किया जाने लगा। इस दौरान आहर में उनकी लाठी दिखी। जिसके बाद परिजनों व उपस्थित लोगों को उनके आहर में डूबने का संदेह हुआ। ग्रामीणों ने आहर में उतर कर खोजबीन शुरू किया। ग्रामीणों व परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद शव को आहर से निकाला गया। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रितों के लिए सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है। सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि राजनडीहरी गांव में आहर में डूबने से एक किसान की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।