धनसोई में बन्नी पंचायत के कथित मुखिया के भाई को मारी गोली, वाराणसी रेफर
बीआर दर्शन । बक्सर
धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में बाइक सवार अपराधियों ने कथित मुखिया के भाई को गोली मार दी। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बन्नी के बिस्मिल्ला मीर के भाई मो असगर अंसारी उर्फ अली भाई खेत पर पटवन करने गया था। उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली बांह में लगी है। बताया जा रहा है कि जख्मी युवक मुंबई में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार सदर अस्पताल पहुंच जख्मी के परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुट गए। उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। प्रथम तौर पर मामला जमीन से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।