बक्सर पटना एनएच पर दो ट्रेलर में जोरदार टक्कर, चालक की मौत
बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच 922 पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास एक बालू लदी ट्रेलर की टक्कर एक खड़ी ट्रेलर में हो गयी। टक्कर जोरदार होने के कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमे ट्रेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक को प्राथमिक उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिला के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी सुखन राम पाल के 30 वर्षिय पुत्र सूर्यभान पाल कोइलवर से बालू लाद कर उतर प्रदेश जा रहा था। तभी मंगलवार की अहले सुबह लेवाड़ गांव के समीप बड़ा हादसा हो गया। जिसमें ट्रेलर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृत चालक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।