गंगा स्नान कर सैकड़ों कांवरियों ने भोले नाथ को जलाभिषेक के लिए उठाया जल
बीआर दर्शन | बक्सर
सावन माह की पहली सोमवारी बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम, सोखा धाम समेत अन्य शिवालयों पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को सैकड़ों कांवरिया रामरेखा घाट पर पहुंचे। कांवरियों में महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी। रामरेखा घाट कांवरियों से पटा हुआ था। कांवरियों ने सबसे पहले गंगा में डूबकी लगाई। भगवा वस्त्र पहनने के बाद गंगा मईया की पूजा अर्चना की। घाट पर मौजूद पंडित जी से संकल्प कराकर श्री रामेश्वर नाथ मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना की। कुछ कांवरिया कांवर लिए तो कुछ पिट्ठु बम बनकर ब्रह्मपुर धाम के लिए रवाना हुए। कांवरिया अमित कुमार, कंचन देवी, संजय सिंह, राकेश कुमार आदि ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए सुबह में ब्रह्मपुर धाम पहुंच बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
पूरा शहर बोल बम-बोल बम, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, हर-हर महादेव के नारे से गूंजता रहा। रामरेखा घाट पर मेला का नजारा दिखा। पहुंचपथ के दोनों तरफ फुटपाथ पर कांवर, पिट्ठु झोला, कांवरिया ड्रेस, प्रसाद, व पूजा सामग्री की दुकानें सजी हुई थी। इन दुकानों पर कांवरियों ने जमकर खरीदारी की। पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए विभिन्न शिव मंदिर, शिवालय, सोखा धाम, बाबा ब्रह्मेश्वर धाम जाने वाले कांवरियों में गजब का उत्साह दिखा। नाथ बाबा घाट पर भी शिव भक्तों ने गंगा स्नान कर जल उठाया।
रामरेखा घाट पर कांवरियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुलिस की तैनाती की गई थी। गंगा घाट पर भी महिला व पुरूष पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नगर परिषद की ओर से बैरिकेडिंग और लाइट का प्रबंध किया गया था।