लूट और छिनतई के घटनाओं का हुआ उदभेदन, तीन गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
लूट और छिनतई जैसी कई वारदाताें काे अंजाम देकर पुलिस के नींद उड़ाने वाले तीन अपराधियाें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियाें के पास से एक देसी कट्टा, 3 कारतुस, लूट का टैब, बाइक और माेबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार तीनाें अपराधियाें काे जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्राें में लूट और छिनतई की घटना काे अंजाम देकर दहशत का माहाैल बना रखे थे।
पुलिस कार्यालय में आयाेजित प्रेस कांफ्रेंस काे संबाेधित करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 5 जुलाई काे मुरार थाना क्षेत्र के चाैंगाई स्थित निशा माेबाइल शाॅप में लूट की वारदात हुई। वारदात के बाद डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना के उदभेदन की जिम्मेदारी साैंपी गई। लूट में चाैगाईं के टुनटुन कमकर के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर का नाम सामने आया। गठित टीम ने संभावित ठिकानाें पर छापेमारी और जांच तेज कर दी। पुलिस काे जानकारी मिली कि औद्याैगिक थाना क्षेत्र के मझरिंया गांव के राधेश्याम यादव के पुत्र चंदन यादव और बड़की सारीमपुर गांव के जवदीन खां के पुत्र सुहैल खान का नाम सामने आया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनाें काे विभिन्न स्थानाें से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियाें के पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतुस, एक टैब, एक बाइक और तीन माेबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियाें ने ब्रह्मपुर, चक्की, मुरार, डुमरांव, काेरान सराय थाना क्षेत्र में लूट और छिनतई के वारदात काे अंजाम देने में शामिल पाए गए। पिछले दिनाें चक्की ओपी क्षेत्र में बंधन बैंक समुह लाेन वाले एक लाख के साथ टैब, माेबाइल और कागजात लूटने के वारदात काे अंजाम दिए थे। पूछताछ के बाद तीनाें काे पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में डुमरांव एसडीपीओ के साथ मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, चक्की ओपी प्रभारी संजय पासवान, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, नया भाेजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार के साथ डीआईयू के जवान थे।