दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचा युवक गहरे पानी में डूबा
बीआर दर्शन | बक्सर
दोस्तों के साथ शहर के रामरेखा घाट गंगा स्नान करने पहुंचा युवक गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों के मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि तबतक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव थाना क्षेत्र के मझवारी गांव के मुन्ना पासवान का पुत्र अंकित पासवान 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित रामरेखाघाट पहुंचा था। युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था। उसी दौरान युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक के साथ आए दोस्तों ने हल्ला करना शुरु किया। आसपास के नाविक मौके पर पहुंच गए। नाविकों ने पानी में डूबे युवक की खोजबीन शुरु कर दी। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय नाविकों के साथ मिलकर युवक को गहरे पानी से निकाला। युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मृतक के घरवालों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतक युवक के बाबा नंदलाल पासवान गांव वालों के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना को लेकर मृतक के बाबा ने टाउन थाना में यूडी केस दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।