धोबीघाट मोहल्ले से माेबाइल छिनकर भाग रहे दाे उचक्के गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना पुलिस ने माेबाइल छिनकर भाग रहे दाे उचक्काें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उचक्काें से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद उचक्काें काे पुलिस काेर्ट में प्रस्तुत करेगी। बता दें कि शहर में उचक्काें की सक्रियता काफी बढ़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के बिजाैली गांव के बेचन कुमार चरित्रवन में रहकर पढ़ाई करता है। गुरुवार काे बाइक सवार दाे उचक्के धाेबीघाट के समीप से माेबाइल झपट कर भाग निकले। पीड़ित युवक ने इसकी सूचना तत्काल टाउन थाना पुलिस काे दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शांतिनगर से दाेनाें उचक्काें काे गिरफ्तार कर लिया। दाेनाें उचक्काें की पहचान नारायण जी चाैबे पीपी राेड और श्याम कुमार महात्मा गांधी नगर माेहल्ला के रुप में हुई। पुलिस उचक्काें से पूछताछ कर रही है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उचक्काें से पूछताछ के बाद काेर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। काेर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर में उचक्काें की सक्रियता काफी बढ़ गई है। उचक्के दिन-दहाड़े आपके हाथाें से माेबाइल या कीमती समान झपट कर फरार हाे जा रहें है।