उचक्के ने महिला का एटीएम कार्ड बदल उड़ाया 25 हजार रुपए
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर में उचक्काें की सक्रियता काफी बढ़ गई है। उचक्के भाेली-भाली महिलाओं काे अपना निशाना बना रहे है। पिछले दिनाें शहर के आईडीबीआई एटीएम सेंटर में पैसा निकालने गई महिला का कार्ड बदल उचक्के से 25 हजार रुपए उड़ा लिया। पीड़ित महिला ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नई बाजार के सैनिक काॅलाेनी की रहने वाली पुष्पा देवी 29 अप्रैल काे शहर के आईडीबीआई एटीएम सेंटर में पैसा निकालने गई थी। सेंटर में माैजूद एक युवक ने मदद करने के नाम पर महिला काे झांसे में ले लिया। युवक ने महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया। महिला के एटीएम से उचक्के ने 25 हजार रुपए उड़ा लिया। पीड़ित महिला ने अपने बैंक काे सूचित करते हुए टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के मदद से युवक के पहचान काे लेकर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।