बाइक सवार उचक्कों ने महिला से झपटा 50 हजार रुपए
बीआर दर्शन। बक्सर
नावानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार उचक्कों ने महिला से 50 हजार रुपए झपट लिए। महिला बैंक से पैसा निकाल घर जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नावानगर थाना क्षेत्र के अतिमी गांव के राधेश्याम यादव की पत्नी पूनम देवी और उनकी पुत्री रीमा कुमारी मंगलवार को पीएनबी बैंक में पैसा निकालने गई थी। पैसा निकालने के बाद दोनों पैदल ही गांव आ रही थी। महिला बाजार से अलग हुई तथा गुहटिया पुल के पास महिला पहुंची उसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला का पैसे वाला झोला छीन कर फरार हो गये।महिला और उसके साथ आई उसकी दस वर्षीय बेटी द्वारा हल्ला किया गया। लेकिन तबतक उचक्के फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही नावानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटनास्थल और बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है। नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच की गई है। मामले में अभी तक महिला द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराए जाने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।