नावानगर में हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की इलाज के दाैरान माैत
बीआर दर्शन | बक्सर
सड़क दुर्घटना मेें जख्मी अधेड़ की माैत साेमवार काे इलाज के दाैरान सदर अस्पताल में हाे गई। माैत की सूचना टाउन थाना पुलिस काे दी गई। टाउन थाना पुलिस ने माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया। परिजनाें ने मामले काे लेकर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। टाउन थाना पुलिस ने बताया कि एफआईआर के लिए आवेदन काे नावानगर थाना काे साैंप दिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी काे नावानगर बाजार में लालबाबु प्रसाद सड़क पार कर रहे थे। उसी दाैरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हाे गया। रास्ते से गुजर रहे नावानगर थाना की गश्ती टीम की नजर पड़ी। गश्ती टीम ने जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से जख्मी अधेड़ काे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दाैरान साेमवार काे माैत हाे गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस काे दी। टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। मृतक के भतीजा संताेष कुमार ने मामले में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।