ठंड से ठिठुर रहे रिक्शाचालकों को रोटरी के सदस्यों ने पहनाया जैकेट
बीआर दर्शन। बक्सर
रोटरी बक्सर के सेवा काल के 40 वर्ष पूर्ण होने पर कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए रोटरी बक्सर द्वारा शहर में रिक्शा चालकों जैकेट पहनाया। इस दौरान रोटरी ने सदस्यों ने करीब 65 रिक्शाचालकों में जैकेट का वितरण किया।
रोटरी के जिलाध्यक्ष राजेश केशरी ने बताया कि रोटरी बक्सर का आगाज 13 जनवरी 1983 को हुआ था। जिसे लेकर शुक्रवार को दोपहर यमुना चौक से आरंभ किया गया तथा मुनीम चौक एवं टाउन थाना के पास रिक्शा चालकों के बीच जैकेट का वितरण किया गया। कल रोटरी भवन सिविल लाइन बक्सर में संध्या 6 बजे से रोटरी का 40वाँ वार्षिकोत्सव समारोह भी मनाया जाना है।
आयोजन को सफल बनाने में राजेश केशरी, राजेश गोयल, राकेश सिंह, मंजेश केशरी, अरुण सिंह, सतेंद्र सिंह, मनीष पाण्डेय, एस एम साहिल, मनोज वर्मा, अनिल केशरी, गोपाल केशरी, दीपक अग्रवाल, प्रिंस कुमार, राज गुप्ता थे।