डुमरांव में शिमला मिर्च के खेत में रोती हुई मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बीआर दर्शन। बक्सर
डुमरांव के टेढकी पुल के समीप शिमला मिर्च के खेत में बुधवार को नवजात बच्ची मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच बच्ची को स्थानीय लोगों के मदद से न्यू बॉर्न केयर सेंटर को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार लोगों को शिमला मिर्च के खेत से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी, लोग जब उस तरफ गए तो उन्होंने एक नवजात बच्ची दिखाई दी। इसकी सूचना तुरंत लोगों ने डायल 112 की टीम को दी। मौके पर पहुंचे डायल 112 के हवलदार सुधीर उरांव, सिपाही राजू कुमार और चालक बिरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की।
कोई सूचना न मिलने पर डायल 112 की टीम ने एनबीसीयू को सूचना दी और बच्ची को लेकर डुमरांव थाना पहुंच गए। डुमरांव थाना पहुंची न्यू बॉर्न केयर सेंटर की टीम को कागजी कारवाई के बाद सौंप दिया गया। ठंड के मौसम में नवजात शिशु को खेत में छोड़े जाने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं डायल 112 की तत्परता देखकर लोगों ने टीम की सराहना भी दिया।