राशन लेने जा रही महिला की ट्रक के चपेट में आने से हुई मौत
बीआर दर्शन। बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के एन एच 922 पर मंगलवार की सुबह गोलम्बर के समीप ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक महिला पीडीएस दुकान पर राशन लेने जा रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बड़की सारीमपुर के मरहूम सैनुद्दीन मियां की 72 वर्षीय पत्नी उर्मिला बीबी घर से राशन लेने औद्योगिक थाना क्षेत्र में बुचकालो देवी के पीडीएस दुकान गई थी। बाबा धर्मकांटा के समीप एक ट्रक घुमाने के लिए पीछे कर रहा था उसी दौरान महिला ट्रक की चपेट में आ गयी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच औद्योगिक थाना की पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगो ने बताया की महिला की 6 पुत्री और एक पुत्र है। घटना के बाद घर में मातम पसर गया। औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।