बालादेवा बम विस्फाेट मामले का आराेपित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बालादेवा गांव में 29 अप्रैल काे हुए बम विस्फाेट मामले में पुलिस ने मुख्य आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। हालांकि मामले में पुलिस अभी कुछ भी खुलकर बाेलने से परहेज कर रही है। पुलिस जांच का हवाला दे रही है।
एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल काे सुबह में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बालादेवा गांव में रामनाथ राम के घर में बम विस्फाेट हुआ था। बम विस्फाेट में रामनाथ की पत्नी शांति देवी बुरी तरह से जख्मी हाे गई थी। जांच के क्रम में पाया गया था कि शांति देवी घर में रखे एक डब्बे से गुड़ के शक में बम उठा ली थी। गुड़ समझ बम काे सिलवट पर फाेड़ रही थी, उसी दाैरान विस्फाेट हाे गया था। बम महिला के पुत्र बब्लु कुमार उर्फ बब्लु राम के द्वारा घर में रखे जाने की जानकारी पुलिस काे लगी। जानकारी मिलते ही पुलिस बब्लु की गिरफ्तारी के लिए इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित किया। शुक्रवार की शाम पुलिस काे गुप्त सूचना मिली कि आराेपित घर में आया हुआ है। सूचना मिलते ही गठित टीम ने छापेमारी कर आराेपित बब्लु काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आराेपित काे जेल भेज दिया। हालांकि गिरफ्तार आराेपित घर में बम क्याें रखा था और कहां से लाया था इसे लेकर पुलिस अभी कुछ भी खुलकर बाेलने से परहेज कर रही है। पुलिस अभी मामले में जांच की बात कह रही है। वहीं पुलिस काे अनुमान है कि आराेपित किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हाे सकता है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है। सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है। जांच में जाे तथ्य सामने आएगा उसे काेर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।