कोचस जा रही यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, बाल बाल बचे यात्री
जिउतिया पर्व पर बक्सर गंगा स्नान कर वापस लौट रही थी दर्जनों महिलाएं व बच्चे रास्ते से गुजर रहे पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों के मदद से पहुंचाई मदद
बीआर दर्शन । बक्सर
बक्सर – कोचस मुख्य मार्ग पर चौसा थर्मल पावर प्लांट के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित बस खाई में पलट गयी। बस में सवार लगभग 50 की संख्या में यात्री बाल बाल बच गए। रास्ते से गुजर रही राजपुर पुलिस ने यात्रियों को सकुशल बस से निकाल गंतव्य तक भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक जिउतिया पर्व को लेकर दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं बच्चे गंगा स्नान कर पूजा अर्चना के बाद बस में सवार होकर कोचस की तरफ वापस जा रहे थे। बस जैसे ही चौसा थर्मल पावर प्लांट के नजदीक बस पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गयी। खाई में गिरते ही उसमें सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गयी। उसी दौरान राजपुर अपर थानाध्यक्ष संजय पासवान अपने अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बक्सर कोर्ट में किसी काम से जा रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के मदद से बस के इमर्जेंसी दरवाजे को खोलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि संयोग ही कहा जाएगा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को मामूली चोट आयी है। घटना के बाद बस चालक एवं खलासी दोनों फरार हो गए।
Stetson Melendez