प्रतिभावान छात्रों को बारहवीं तक विद्याज्ञान में मिलेगा नि: शुल्क शिक्षा
बीआर दर्शन। बक्सर
शिव नाडर फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थापित विद्याज्ञान में कक्षा छह से बारहवीं कक्षा तक प्रतिभावान बच्चें नि: शुल्क अध्ययन करेंगे। इसके लिए बक्सर जिले में एनजीओ ग्रामीण स्वरोजगार उन्नयन एवं शोध संस्थान (रेडरी) को अधिकृत सहयोगी बनाया गया है।
एनजीओ रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि यह आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण और शहर के कुशाग्र छात्रों के लिए उत्तम अवसर है। चयनित छात्रों को शिव नाडर फाउंडेशन और एचसीएल के तत्वावधान में सर्वश्रेष्ठ आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है। इसमें चयन के लिए कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत बच्चों को परीक्षा एवं साक्षात्कार से गुजरना होगा। इस परीक्षा में सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे सम्मिलित हो सकतें हैं। बक्सर क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों ने अपने छात्रों का पंजीकरण कराना प्रारंभ कर दिया हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी रेडरी कार्यालय गंगाश्रम चौसा बारे मोड़ पर ली जा सकती हैं।