स्टेशन से चाेरी के माेबाइल के साथ एक गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत शनिवार काे स्थानीय आरपीएफ ने एक यात्री का माेबाइल चाेरी कर भाग रहे चाेर काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चाेर से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए माेबाइल चाेर काे जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह आपीएफ जवान मुकेश राैशन और बृजेश राय प्लेटफार्म दाे पर गश्त कर रहे थे। इसी दाैरान नये फुटओवर ब्रिज के पास एक संदिग्ध युवक काे देखा गया। युवक गश्ती पार्टी काे देखते ही भागने लगा। गश्ती पार्टी ने दाैड़कर उसे पकड़ लिया। युवक के पास तलाशी लेने के दाैरान एक चाेरी का माेबाइल बरामद किया गया। पकड़ा गया माेबाइल चाेर रघुनाथपुर का रहने वाला छाेटु बाबु उर्फ गुहाती है। पकड़े गए माेबाइल चाेर काे कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया गया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।